टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अगस्त 2023): दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। वहीं आज भी सदन में हंगामे की आसार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एनसीटी संशोधन अधिनियम 2023 और द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में कथित घोटाले पर सदन में चर्चा करेंगे।
आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, भावना गौड़, अखिलेश पति त्रिपाठी “निर्वाचित दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने और संवैधानिक प्रावधानों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पूर्ण उल्लंघन करने के उद्देश्य से एनसीटी संशोधन अधिनियम, 2023 को लागू करने में केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक कदम” पर चर्चा करेंगे। तो वहीं ऋतुराज गोविंद, भावना गौड़ और बीएस जून “द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में कथित घोटाले और सीएजी द्वारा संसद में अपनी रिपोर्ट में बताई गई अन्य अनियमितताओं” पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आयोजन पहले दो दिन के लिए किया गया था, लेकिन गुरुवार को इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया। आज इस सत्र का तीसरा और आखिरी दिन है।