टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर, 2024): दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। 59 वर्षीय मानसिक रोगी शिव शर्मा, जो जनपद अलीगढ़ के कल्याणपुर रानी के निवासी हैं, 28 नवंबर 2024 की सुबह 5:30 बजे से अस्पताल से लापता हैं। शिव शर्मा को उनके परिजनों ने 13 नवंबर 2024 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद शिव शर्मा का कोई सुराग नहीं मिल सका है। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
शिव शर्मा के लापता होने के बाद उनके परिजनों ने तुरंत सफदरजंग चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद शिव शर्मा का कोई पता नहीं चला है।
यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली का प्रमुख सरकारी अस्पताल है, जहां हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में किसी मरीज का इस तरह से गायब हो जाना अस्पताल प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।