दिल्ली की सड़कों की खस्ता हालत पर स्वाति मालीवाल का हमला, ‘सीएम को खुद जाकर जनता से मिलना चाहिए’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली की सड़कों और शहर की अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पर तीखा हमला बोला है। मालीवाल ने कहा कि आज दिल्ली की हालत बहुत ही बदहाल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों में, चाहे वह अमीर कॉलोनी हो या गरीब बस्ती, हर जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं और कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ दिखाई दे रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का अपना विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन यहां की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने बताया कि यहां की सड़कें बुरी तरह से टूटी हुई हैं और लोग, खासकर बुजुर्ग और बच्चे, रोज़ गिर रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगर किसी महिला को गर्भावस्था के दौरान या किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो एंबुलेंस भी इन टूटी सड़कों पर नहीं आ पा रही है।

स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में काम कर रही हैं और उन्हें आज तक ऐसी खराब स्थिति नहीं देखी, खासकर उस विधानसभा क्षेत्र में जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ते हैं और जो लंबे समय तक पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी विधानसभा के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और उनके दर्द को समझना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने यह भी सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र की स्थिति नहीं सुधार सकते, तो वे दिल्ली के बाकी हिस्सों में सुधार कैसे कर पाएंगे? उनके अनुसार, दिल्ली के विकास और सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है और मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

स्वाति मालीवाल के इस बयान ने दिल्ली की खराब सड़क व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति को लेकर एक नया सवाल खड़ा कर दिया है, जो अब दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बन सकती है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।