टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर, 2024): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर की। शुक्रवार को विधानसभा में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली अब ‘शूटआउट की राजधानी’ बन गई है। उन्होंने कहा, “पहले हम शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी घटनाओं के बारे में सुनते थे, लेकिन अब हर रोज दिल्ली में शूटआउट एट कबीर नगर, पश्चिम विहार और नारायणा जैसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं।”
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हर गली-मोहल्ले में गैंगस्टरों का आतंक है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों के चलते पैरेंट्स डर और चिंता में हैं। उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर सवाल उठाया कि वे दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहे।
उन्होंने एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली में हर 10 परिवारों में से 1 परिवार अपराध का शिकार हो रहा है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हर दिन औसतन तीन रेप के मामले दर्ज हो रहे हैं, जो देश के 19 राज्यों से अधिक है।
सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया कि जी-20 के दौरान अपराध रोकने के दावों के बावजूद, भाजपा सरकार दिल्लीवासियों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने कहा, “अगर जी-20 के दौरान अपराध नहीं हुए तो हर दिन को जी-20 जैसा क्यों नहीं बनाया जा सकता?”
उन्होंने रोहिणी में हुए बम धमाकों का उल्लेख करते हुए भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा अपराध को मुद्दा नहीं मानती?
सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल, अस्पताल और बिजली की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है, लेकिन दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “अगर अमित शाह यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकते, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराध रोकने के बजाय आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाव जीतने से रोकने में व्यस्त है। उन्होंने कहा, “भाजपा दिल्ली की जनता की सुरक्षा पर भी थोड़ा ध्यान दे, हो सकता है लोगों का भला हो जाए।”
अंत में, उन्होंने गृहमंत्री से दिल्ली की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर तुरंत कदम उठाने की अपील की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।