टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवंबर, 2024): दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी ने बस मार्शलों (Bus Marshals) के मुद्दे पर भाजपा (BJP) और एलजी (LG) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले मार्शलों का वेतन (Salary) रोका, फिर उन्हें नौकरी (Employment) से निकाला और अब उनकी पुनः बहाली (Reinstatement) में रुकावटें डाल रही है। उन्होंने कहा कि बसों में मार्शलों की तैनाती (Deployment) महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) के लिए बेहद जरूरी है।
सीएम आतिशी ने बताया कि 13 नवंबर को बस मार्शलों को पक्का (Permanent) करने और उनकी यथास्थिति तैनाती का प्रस्ताव एलजी को भेजा गया, लेकिन अब तक कोई जवाब (Response) नहीं आया है। उन्होंने एलजी से अपील की कि इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी (Approval) दी जाए ताकि दिल्ली की बसों में महिलाओं को फिर से सुरक्षित माहौल मिल सके।
आतिशी ने कहा, “2015 से पहले डीटीसी बसों (DTC Buses) में महिलाओं को असुरक्षित महसूस करना पड़ता था। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने बसों में मार्शल नियुक्त कर इस समस्या का समाधान (Solution) किया। लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार (Central Government) ने 2023 में मार्शलों की तनख्वाह रोक दी और आखिरकार उन्हें हटा दिया।”
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को चुनौती (Challenge) देते हुए कहा, “अगर आप एलजी से बस मार्शलों की बहाली पर साइन (Sign) करवा देंगे, तो मैं आपके लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) करूंगी।”
आतिशी ने यह भी बताया कि मार्शलों की नियुक्ति (Appointment) के मुद्दे पर कैबिनेट (Cabinet) ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा, “यह केवल 10,000 मार्शलों के रोजगार (Employment) का नहीं बल्कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है। भाजपा और एलजी को इसे राजनीति (Politics) से ऊपर उठकर देखना चाहिए।”
सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे महिलाओं की सुरक्षा के इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रहे हैं। अब दिल्ली सरकार और मार्शलों की निगाहें एलजी के फैसले (Decision) पर टिकी हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।