टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने दशकों के कुशासन और भ्रष्टाचार के बाद जनता का विश्वास खो दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार की पहचान अब शीशमहल, शराब घोटाले और प्रशासनिक अक्षमता के रूप में बन गई है।
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली में बढ़ते अपराधों को मुद्दा बना कर अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मानना है कि दिल्लीवासियों की समस्याओं से उनका ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल जी अपराध के आंकड़ों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन वे इस सच से मुंह नहीं मोड़ सकते कि उनकी सरकार ने दिल्ली में कई गंभीर समस्याओं का समाधान नहीं किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दिल्ली की राजधानी में हाल ही में हुए जलजमाव और बिजली करंट से हुई मौतों पर केजरीवाल को जवाब देना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलजमाव में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि बिजली करंट से 16 लोग अपनी जान गंवा बैठे। इसके अलावा, जनवरी माह में ठंड के कारण 150 लोगों की मौत हो गई थी, जिस पर सरकार की खामोशी सवाल खड़ा करती है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने जोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से इन मुद्दों का जवाब मांग रही है। उनका कहना था कि यदि अरविंद केजरीवाल यह समझते हैं कि अपराध के आंकड़ों के जरिए वे अपनी विफलताओं को दबा सकते हैं, तो वे बिल्कुल गलत हैं। दिल्लीवाले अपने सवालों के जवाब चाहते हैं और अब तक केजरीवाल सरकार ने इन गंभीर मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।