ईवीएम हटाने और जाति जनगणना की मांग को लेकर 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में रैली करेगी डोमा परिसंघ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 नवंबर 2024): डोमा परिसंघ (दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज और आदिवासी) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज ने प्रेस वार्ता में घोषणा की कि 1 दिसंबर 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

डॉ. उदित राज ने कहा कि देश में ईवीएम के खिलाफ नागरिक समाज लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। राजनीतिक दलों का रवैया अब तक अस्पष्ट था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम से ऐलान किया कि ईवीएम हटाने के लिए देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। डोमा परिसंघ ने इस मुद्दे पर समर्थन देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जनता को आजादी से जीने का अधिकार देता है। अगर लोकतंत्र पर खतरा मंडराता है, तो हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसके लिए लड़े। उन्होंने वक्फ बिल का विरोध करते हुए इसे गलत बताया। डॉ. उदित राज ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टीज पर अतिक्रमण हो रहा है और इसका झूठा प्रचार किया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड किसी की भी प्रॉपर्टी पर दावा करता है।

ओबीसी नेता सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जाति जनगणना के बिना ओबीसी का उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय मिलकर जाति जनगणना की मांग को लेकर रैली करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो राजनीतिक दल इस मांग का विरोध करेगा, ओबीसी समाज उसका बहिष्कार करेगा।

डोमा परिसंघ ने रैली में अपनी अन्य मांगें भी रखी हैं, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी, आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने, निजीकरण पर रोक लगाने, सरकारी योजनाओं में आरक्षण, और आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों की रक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं।

प्रेस वार्ता में डॉ. उदित राज के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. हनुमंत राव, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर राज और ओबीसी नेता सुरेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी बात रखी। इन नेताओं ने कहा कि यह रैली संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर केंद्रित होगी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।