भाजपा नेता पीयूष गोयल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किए गए राज्यसभा में सदन के नेता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जुलाई 2022): भारतीय जनता पार्टी के नेता पीयूष गोयल को पार्टी ने फिर एकबार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन के नेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे पीयूष गोयल।

ज्ञात हो कि थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह पद रिक्त था, जिसके बाद इस पद के लिए निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई नामों के कयास लगाए जा रहे थे। हलाकि अब इन सभी कयासों पर विराम लग चुका है। और पीयूष गोयल को राज्यसभा सदन के नेता के रूप में नियुक्त किया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने राज्यसभा सचिवालय को सूचित किया था कि पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में सदन के नेता।आपको बता दें कि गोयल वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी हैं। मोदी सरकार में उन्हें वाणिज्य, उद्योग, खाद एवं उपभोक्ता तथा कपड़ा मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।।