टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अगस्त 2023): द्वारका में DDA स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक भेंट है। प्रधानमंत्री का सपना है कि दिल्ली ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़े और यहां पर बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि यह खेल परिसर 23 एकड़ में लगभग 92 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
साथ ही उन्होंने द्वारका के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं द्वारका के लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे इस परिसर का उपयोग करें क्योंकि इस परिसर की सदस्यता शुल्क कम है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी शुल्क बहुत कम है।।