टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अगस्त 2023): लोकसभा चुनाव 2023 पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि “हमने यह नहीं कहा कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे। हमने कहा कि हम सातों सीटों पर तैयारी करेंगे। हर पार्टी गठबंधन की परवाह किए बिना तैयारी करती है। जब गठबंधन बनेगा तब तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। हमारा बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए थी। हमने बैठक में गठबंधन पर चर्चा नहीं की।”
उन्होंने आगे कहा कि “जब लोकसभा और राज्यसभा में वोट हो जाएगा, फिर आम आदमी पार्टी भगाने का रास्ता ढूंढेंगी। अमित शाह ने संसद में कहा था कि आम आदमी पार्टी गठबंधन से हट जाएगी। हो सकता है केजरीवाल उनकी सुन रहे हो, अक्सर उन्हीं से डायरेक्शन तो उन्हें मिलता है। आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ पार्टी है यह केजरीवाल ने खुद सिद्ध कर दिया है।”
साथ ही उन्होंने कहा कि “हमारा रुख है कि हम इस पार्टी (आप) पर भरोसा नहीं कर सकते। इसकी जो राजनीति है वो बहुत गलत और घटिया है। इसमें भ्रष्टाचार है, शिष्टाचार कहीं भी नहीं है, झूठ बोलने की आदत है, राष्ट्रवाद को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की आदत है और चोरी चकारी भरी हुई है। वो राजनीति जिसका प्रतिनिधित्व केजरीवाल करते हैं, वो राजनीति अपने में ही ऐसी है कि जिसका साथ कोई नहीं देना चाहते। लेकिन पार्टियां अपना रूप और तौर तरीके बदलती हैं।”