दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, कहा- आपकी जांच की कोई दिशा नहीं

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) की साजिश के मामले में सुनवाई करते हुए आसिफ इकबाल तनहा की याचिका पर उनके मीडिया ट्रायल (Media Trial) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सतर्कता विभाग को जमकर तलाड़ लगाई है. हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली पुलिस की उस विजिलेंस जांच रिपोर्ट पर असंतोष जताया जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र का इकबालिया बयान मीडिया को लीक करने के आरोप को लेकर की गई थी. अदालत ने विशेष आयुक्त (सतर्कता) को मामले में पांच मार्च को सुनवाई में उपस्थित होने के लिए कहा है. जस्टिस मुक्ता गुप्ता की सिंगल बेंच ने कहा कि यह सतर्कता जांच चोरी के किसी मामले की एक समान्य जांच से भी बदतर है.