IGI और जेवर एयरपोर्ट के बीच इस एक्सप्रेस-वे से घटेगी दूरी, Delhi-NCR के कारोबार को मिलेगी रफ्तार
नई दिल्ली. जल्द ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बीच की दूरी कम हो जाएगी. और यह दूरी घटेगी नए बनने वाले एसक्प्रेस-वे से. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण करेगी. इसे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. हरियाणा और यूपी सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है.
31 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे जोड़ेगा एयरपोर्ट को
जानकारों की मानें तो बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किमी लंबे एक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा. इसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इस 31 किलोमीटर हाईवे बनने के बाद जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट तक का सफर सिर्फ एक घंटे का रह जाएगा.