आतिशी के दावों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं को किया खारिज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा हाल ही में की गई सरकार की योजनाओं की तारीफ पर तीखा पलटवार किया। सचदेवा ने कहा कि यदि आतिशी अपनी सरकार की योजनाओं पर दावा करने से पहले सही जानकारी हासिल करतीं तो उन्हें पता चलता कि कई योजनाएं या तो बंद हो चुकी हैं या पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं।

सचदेवा ने बताया कि आतिशी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी योजना और ई.वी. (इलेक्ट्रिक व्हीकल) पॉलिसी का हवाला दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश ये दोनों योजनाएं अब काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह हास्यास्पद है कि मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को अपनी सरकार की सफलताएं बताया, जबकि ये दोनों योजनाएं वर्तमान में बंद पड़ी हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार ने नागरिकों को सरकारी सेवाएं उनके घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 1 अप्रैल 2024 से इस योजना का टेंडर नवीकरण नहीं किया गया, जिससे यह योजना बंद हो चुकी है। उन्होंने कहा, “अगर मुख्यमंत्री आतिशी थोड़ी सी रिसर्च करतीं तो उन्हें यह तथ्य मालूम होता कि दिल्ली में अब इस योजना का कोई वजूद नहीं है।”

इसी तरह, सचदेवा ने ई.वी. पॉलिसी के बारे में भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस योजना पर शोध करतीं तो उन्हें पता चलता कि दिल्ली सरकार ने अभी तक पर्याप्त रीचार्ज स्टेशन नहीं बनाए हैं और ई वाहनों की खरीद पर दिए जाने वाले नकद इंसेंटिव 2023 के दिसम्बर महीने से बंद हो गए हैं। इससे दिल्ली में ई वाहनों की बिक्री और पंजीकरण में भारी गिरावट देखने को मिली है।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का दावा पूरी तरह से खोखला है क्योंकि सरकार के पास ई वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देने के लिए इस वर्ष कोई बजट प्रावधान नहीं है। इसके परिणामस्वरूप लोग ई वाहन खरीदने से कतराने लगे हैं, और इस नीति की पूरी सफलता पर सवाल खड़े हो गए हैं।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दिल्ली के बिजली विभाग में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं, सरकारी स्कूलों के परिणाम दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहे हैं, और मोहल्ला क्लीनिकों की हालत भी बहुत खराब है। इन सभी मुद्दों पर जन सामान्य से लेकर कोर्ट कचहरी तक में दिल्ली सरकार की लाचारी और असफलता उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी को इन वास्तविकताओं को स्वीकार करना चाहिए और केवल दिखावे की बजाय सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।”

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री आत्ममुग्धता की बजाय सच्चाई को स्वीकार करें और अपनी सरकार की नाकाम योजनाओं को सही करने का प्रयास करें, तो दिल्ली में सरकारी नीतियों की स्थिति बेहतर हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुश्री आतिशी ने बिना तथ्यों की जांच किए हुए अपनी सरकार के दावे किए हैं, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।