बुराड़ी मामला update:-
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में आज सुबह 10 बजे से अभी तक लगातार 11 में से 5 dead बॉडीज़ का पोस्टमोर्टेम चल रहा है, 6 dead bodies का कल रात 12 बजे से पहले पहले PM हो चुका है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक
* सभी 11 मारने वालों की आँखें दान कर दी गई हैं।
* 11 में से 5 के पेट मे कुछ liquid पदार्थ मिला है, जिस से आशंका नशीली या ज़हरीली चीज़ दिए जाने की बढ़ गई है।
* परिवार का एक और बेटा राजस्थान से दिल्ली यहाँ मोर्चरी पौहुँच चुका है।
* पोस्टमार्टम सभी का मुकम्मल होने में डेढ़ से 2 घंटे और लग सकते हैं।
* 2 तांत्रिकों/बाबाओं से पूछताछ किए जाने की खबर को क्राइम ब्रांच ने नकार दिया है।
* निगम बोध घाट में 11 bodies के दाह संस्कार की क्रिया के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर लो गई है।
* शाम 5 बजे तक अंतिम संस्कार होने की इत्तेला मिली है।
* पुलिस के हाथ जो लिखित material लगा है उसमें मोक्ष की प्राप्ति, शनिवार को अमल करने का सब से उचित दिन, हाथ पैरों को बांधने जैसी बातें लिखी मिली हैं।
* पोस्टमार्टम के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी मीडिया से साझा कर सकते जानकारी।