दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 नवंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ‘रेवड़ी पर चर्चा’ नामक अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो योजनाएं दिल्ली की जनता के हित में शुरू की गई हैं, उन्हें “मुफ्त की रेवड़ी” कहकर बदनाम किया जा रहा है।

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि ये योजनाएं जनता के पैसे से बनाई गई हैं, और इस पर अधिकार भी जनता का ही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कहते हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए। मैं खुले तौर पर स्वीकार करता हूं कि हम ये योजनाएं दे रहे हैं। अब दिल्ली के लोगों को यह तय करना है कि उन्हें ये सुविधाएं चाहिए या नहीं। अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो वे इन योजनाओं को बंद कर देंगे।”

चुनावी अभियान का बड़ा ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत दिल्ली भर में 65,000 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के बूथ कार्यकर्ता और स्वयंसेवक जनता के बीच जाकर प्रचार सामग्री बांटेंगे और इन योजनाओं की अहमियत के बारे में बताएंगे।

उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली के नागरिकों को 6 महत्वपूर्ण मुफ्त योजनाओं का लाभ दिया है, जिनमें बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। ये मुफ्त की रेवड़ियां नहीं, बल्कि करदाताओं के पैसे से चलाई गई योजनाएं हैं।”

किस पर किया तीखा हमला?

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों में ऐसी योजनाओं को लागू नहीं किया गया है। उन्होंने जनता को चेताते हुए कहा, “अगर आपने बीजेपी को वोट दिया, तो आपको बढ़े हुए बिजली के बिल और लंबे पावर कट का सामना करना पड़ेगा। बीजेपी ऐसी जनहितकारी योजनाओं को बंद करने के पक्ष में है।”

जनता से अपील

इस अभियान के माध्यम से अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर विचार करें और तय करें कि वे इन सुविधाओं को जारी रखना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “यह जनता का पैसा है और इसका इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए होना चाहिए।”

आगामी चुनावों को लेकर यह अभियान आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा होगा। केजरीवाल ने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता इस बार भी उनकी सरकार की नीतियों और काम पर भरोसा जताएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।