टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 नवंबर, 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए ‘6 मुफ्त रेवड़ी’ कैंपेन लॉन्च किया। इस अभियान का उद्देश्य आप सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और भाजपा पर निशाना साधना है।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में हमने काम तो बहुत किए हैं। मोटे तौर पर मुफ्त की 6 रेवड़ी दिल्ली के लोगों को दी है। अगर बीजेपी आ गई तो यह 6 रेवड़ियां, यानी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। बीजेपी कहती है कि मुफ्त सुविधाएं देना गलत है। उनके 20 राज्यों में एक भी ऐसी रेवड़ी नहीं है।”
केजरीवाल ने 6 मुफ्त रेवड़ियां गिनाईं:
1. “पहली रेवड़ी: दिल्ली में फ्री बिजली और नो पावर कट। हमारे से पहले 8-10 घंटे पावर कट लगते थे। आज 24 घंटे बिजली फ्री है।”
2. “दूसरी रेवड़ी: मुफ्त पानी। दिल्ली में हर परिवार को 20,000 लीटर पानी मुफ्त देते हैं।”
3. “तीसरी रेवड़ी: शानदार सरकारी स्कूल। दिल्ली के 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।”
4. “चौथी रेवड़ी: मोहल्ला क्लिनिक और बेहतर सरकारी अस्पताल।”
5. “पांचवीं रेवड़ी: महिलाओं की फ्री बस यात्रा।”
6. “छठी रेवड़ी: बुजुर्गों के लिए तीरथ यात्रा।”
केजरीवाल ने 7वीं रेवड़ी का भी वादा किया, “हर महिला को 1000 रुपये महीना देंगे।”
यह कैंपेन करीब 25 दिन तक चलेगा। इसमें 65,000 बैठकें होंगी। केजरीवाल ने जनता से कहा, “अगर बीजेपी आई तो बिजली-पानी मुफ्त नहीं रहेगा और दिल्ली फिर से पावर कट झेलेगी। आप सोचकर वोट दीजिए।”
उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि विकास के काम जारी रखने के लिए आप को फिर से मौका दें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।