TISS के चांसलर और पूर्व यूजीसी अध्यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह को मिला डॉ. प्रीतम सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

फरीदाबाद (22 नवंबर, 2024): टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के चांसलर और पूर्व यूजीसी अध्यक्ष, डॉ. डी.पी. सिंह को उनके चार दशकों के अनुकरणीय अकादमिक नेतृत्व के लिए डॉ. प्रीतम सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में आयोजित चौथे प्रिज्म सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रदान किया गया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के सीईओ टी.के. श्रीरंग और जीएसके के पूर्व अध्यक्ष पी. द्वारकानाथ ने डॉ. डी.पी. सिंह को इस प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया। इसी कार्यक्रम में आईआईएम, अहमदाबाद के निदेशक डॉ. भारत भास्कर को डॉ. प्रीतम सिंह परिवर्तनकारी नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रीतम सिंह फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों का चयन हर वर्ष एक राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रमुख शिक्षाविद, सिविल सेवक और नीति निर्माता शामिल होते हैं।

स्वीकृति भाषण में डॉ. डी.पी. सिंह के विचार

अपने स्वीकृति भाषण में डॉ. डी.पी. सिंह ने स्वर्गीय डॉ. प्रीतम सिंह के साथ अपने जुड़ाव को साझा करते हुए उनकी उपलब्धियों और योगदान को याद किया। उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले प्रबंधन संस्थानों के निर्माण और कॉर्पोरेट प्रशिक्षक के रूप में स्वर्गीय डॉ. प्रीतम सिंह की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने डॉ. प्रीतम सिंह की विनम्र पृष्ठभूमि और उनके नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए शोधार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से मूल्य आधारित नेतृत्व का अनुसरण करने और जीवन में उद्देश्य और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस भव्य समारोह में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के पूर्व समूह मानव संसाधन अध्यक्ष राजीव दुबे, एमआरआईयू के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव, और एमआरआईयू के अध्यक्ष और सीईओ राजीव कपूर भी उपस्थित थे।

सम्मेलन और पुरस्कार की महत्ता

चौथा प्रिज्म सम्मेलन, जो मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ, अकादमिक और प्रबंधन नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता और प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है। यह आयोजन भारतीय शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है। डॉ. डी.पी. सिंह और डॉ. भारत भास्कर को मिले ये सम्मान न केवल उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हैं, बल्कि भारतीय शिक्षा और नेतृत्व क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करने की प्रेरणा भी देते हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।