नए संसद भवन के आसपास भारी पुलिस बलों की तैनाती, सीसीटीवी से जारी है निगरानी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन के आसपास दिल्ली पुलिस के करीब 70 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज शनिवार को दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दी है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन के आसपास दिल्ली पुलिस के करीब 70 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है। एसीपी रैंक के अधिकारी सीसीटीवी से निगरानी कर रहे हैं। नए संसद भवन के आसपास 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहेगी।”