दिल्ली पुलिस की कार्रवाई: वजीराबाद में महिला तस्कर अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अक्टूबर 2024): त्योहारों के मौसम में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। PS वजीराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस को महिला के पास से 6 कार्टन अवैध शराब मिली, जिसमें 200 क्वार्टर बोतलें फाल्कन संतरा देसी शराब और 75 क्वार्टर बोतलें रेस-7 मेट्रो देसी शराब (जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी) शामिल थीं।

28 अक्टूबर 2024 को PS वजीराबाद के कांस्टेबल सत्य प्रकाश इलाके में गश्त पर थे। शाम लगभग 4:50 बजे संगम विहार, वजीराबाद में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गली नंबर 10 में एक महिला अपने घर के सामने अवैध शराब बेच रही है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस सूचना से अवगत कराया और तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर छापा मारा। मौके पर महिला को अवैध शराब के कार्टन के साथ पकड़ा गया, जिसे वह अपने घर के बाहर बेच रही थी। महिला ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर हेड कांस्टेबल मनोज गोस्वामी और महिला कांस्टेबल सुनीता पहुंचे और महिला के घर से 6 कार्टन अवैध शराब जब्त कर थाने में जमा कर दी।

गिरफ्तार महिला की पहचान दीपा (उम्र 34 वर्ष), पत्नी राकेश, निवासी संगम विहार, वजीराबाद, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत 4 मामलों में शामिल रह चुकी है, जो कि बदरपुर और तिमारपुर पुलिस थानों में दर्ज हैं।पूछताछ के दौरान आरोपी दीपा ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी हुई है और उसके पति के पास कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं है। इसलिए, उसने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए अवैध शराब का कारोबार शुरू किया। वह हरियाणा के सीमा क्षेत्रों जैसे बदरपुर, फरीदाबाद, और कुंडली से शराब खरीदकर स्थानीय क्षेत्र में बेचती थी। इस मामले में PS वजीराबाद में FIR संख्या 733/24 के तहत एक्साइज एक्ट की धारा 33 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।।

 

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।