दिल्ली सरकार का मजदूरों को होली पर तोहफा

दिल्ली सरकार का मजदूरों को होली पर तोहफा

मज़दूरों की न्यूनतम मजदूरी में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी

गरीब लोगों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाने के पुन प्रस्ताव को कैबिनेट ने आज मंजूरी दी है

जिसके तहत अब अनस्किल्ड मजदूरों को 36 फीसद बढ़ा हुआ वेतन उनके मालिकों को देना होगा।

अब इसे शीघ्र उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा

उम्मीद है कि LG से इसे अनुमति मिलेगी।

दिल्ली का बजट सत्र 6 मार्च से 10 मार्च तक होगा

केजरीवाल सरकार 7 मार्च को बजट पेश करेगी

दिल्ली पुलिस का काम दिल्ली के लोगों की रक्षा करना है

ना की एबीवीपी और बीजेपी का एजेंट बन कर उनको प्रोत्साहित करना -केजरीवाल

जब तक देश के गरीबों का उत्थान नहीं होगा, देश का उत्थान नहीं हो सकता’ ArvindKejriwal

डीयू रामजय कॉलेज हिंसा पर बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कहा दिल्ली पुलिस ABVP और BJP की एजेंट बन गयी है।PM केजरीवाल, AAP और AISA के भी पीएम हैं। उन्हें BJP कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करना चाहिए। दोषीयों को सजा मिलनी चाहिए …अरविंद केजरीवाल