दिल्ली में गंदगी का आलम: स्वाति मालीवाल ने किया औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अक्टूबर 2024): दिल्ली की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण कर वहां की जर्जर स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लाखों लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं, जहां कूड़ा सड़कों तक फैल चुका है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

मालीवाल ने स्थानीय हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबे ट्रैफिक जाम से स्थिति और बिगड़ गई है। उन्होंने उन नेताओं पर कटाक्ष किया जो खुद को राजा समझते हैं और अपनी तुलना श्री कृष्ण से करते हैं। उन्होंने पूछा कि उनके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही हैं।

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कूड़ा साफ नहीं किया गया, तो लोग उनके घर के सामने भी कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मालीवाल ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने जनकपुरी की गंदगी और दुर्दशा को दिखाया।

स्वाति मालीवाल की इस अपील से दिल्ली में सफाई की स्थिति को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।