दिल्ली पुलिस ने रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में निकले कुख्यात चाकूबाज-पॉकेटमार को पकड़ा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अक्टूबर 2024): दिल्ली पुलिस के उत्तर जिले के कोतवाली थाना के गश्ती कर्मचारियों ने रात में अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात चाकूबाज-पॉकेटमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक बटन-चालित चाकू और उसके पिता की स्कूटी जब्त की गई।सड़क अपराधों जैसे ऑटो-चोरी, पॉकेटमारी, झपटमारी और लूट पर नियंत्रण रखने के लिए कोतवाली थाना के गश्ती दल को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस स्टेशन द्वारा नियमित क्षेत्रीय गश्त और समय-समय पर औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

28 अक्टूबर की रात करीब 11:50 बजे हेड कांस्टेबल दल चंद गश्त पर थे और गांधी पार्क के पास संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को स्कूटी के साथ बैठे देखा। पुलिस के रोकने के संकेत पर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने तत्परता से उसे स्कूटी सहित काबू में कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बटन-चालित चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आदिल (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई, और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो हफ्ते पहले जामा मस्जिद मार्केट से 400 रुपये में यह चाकू खरीदा था और इसका उपयोग लोगों को डराने-धमकाने और पॉकेटमारी के लिए करता था। उसने यह भी खुलासा किया कि वह मजदूर वर्ग के लोगों को निशाना बनाता है, खासकर रात के समय जब वे गांधी पार्क के आसपास होते हैं। आरोपी, जो स्कूल छोड़ चुका है और नशे का आदी है, अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अपने पिता की स्कूटी का उपयोग कर रात में अपराध करता है।

कोतवाली थाना की सतर्क गश्ती टीम ने एक और संभावित अपराध को रोकते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।