प्रदूषण पर सरकार की लापरवाही: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2024): दिल्ली की प्रदूषण की समस्या पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सरकार की नींद तोड़ते हुए कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर सरकार सिर्फ मीटिंग करने में व्यस्त है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

स्मॉग टावर का रहस्य: उन्होंने पूछा कि ₹20 करोड़ की लागत से बने स्मॉग टावर का क्या हुआ, जो अब बंद पड़ा है और जिसके बारे में दुनिया में खूब प्रचार किया गया था?

डस्ट पोल्यूशन का संकट: मालीवाल ने जोर देकर कहा कि डस्ट पोल्यूशन चरम पर है, सड़कें टूटी-फूटी हैं, और इतने समय से इनकी स्थिति को सुधारने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सड़क की मशीनों से सफाई के वादे का क्या हुआ?

पराली जलाने का जादुई घोल: उन्होंने यह भी पूछा कि पराली जलाने वाले जादुई घोल का इतना प्रचार करने के बाद वह कहां गया?

फैक्ट्रियों पर कार्रवाई: स्वाति मालीवाल ने यह सवाल भी उठाया कि कितनी प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है?

पटाकों की दोगली नीति: उन्होंने कड़ा तंज करते हुए कहा कि जब सरकार अपने निजी जश्न में पटाखे फोड़ने से नहीं चूकती, तो जनता के लिए दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाना क्या उचित है? आगे जाकर ओड-ईवन जैसे नियमों का बोझ जनता क्यों उठाए?

स्वाति मालीवाल के इन सवालों ने एक बार फिर से प्रदूषण की समस्या और सरकारी नीतियों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।