उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी Manoj Tiwari ने दाखिल किया नामांकन, Defense Minister Rajnath Singh रहे मौजूद

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मई 2024): दिल्ली (Delhi) में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) को लेकर सियासत गरमा गई है। दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में 01 मई, बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट (North East Delhi Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी (BJP Candidate Manoj Tiwari) ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस खास मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ (Senior leader Omprakash Dhankhar) समेत कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

मनोज तिवारी की नामांकन रैली में भारी तादाद में भाजपा समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। ढोल- नगाड़ों के साथ नामांकन रैली उत्तर पूर्वी दिल्ली भाजपा कार्यालय, यमुना विहार (BJP Office, Yamuna Vihar) से रवाना हुई और उपायुक्त दफ्तर तक पहुंची। इस खास मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिला, हालाकि रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। मंच पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra), भजन गायक कन्हैया मित्तल (Bhajan singer Kanhaiya Mittal), यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) समेत कई अन्य चर्चित हस्ती उपस्थित रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि, समर्थकों की भारी भीड़ देखकर यह सुनिश्चित हो गया है कि दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा को जिताने का निर्णय ले लिया है। आगे उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र से जुड़े सभी मुद्दों को सदन में प्रमुखता एवं प्रखरता के साथ कोई उठाता है तो वह काम मनोज तिवारी कर रहे हैं। आज भारत विकसित भारत बनने की तरफ अग्रसर है। आगे कहा कि एक तरफ भाजपा और एनडीए गठबंधन है जिनके पास मिशन है और दूसरी तरफ हैं विपक्षी पार्टियों का गठबंधन, जिनके पास कोई मिशन नहीं केवल कन्फ्यूजन है। आज का भारत जब कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है कि, भारत बोल रहा है। भारत ने यह निर्णय और संकल्प ले लिया है कि अब भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा।

वहीं मौके पर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद देने और जीत दिलाने की अपील की। समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ मनोज तिवारी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।