दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने मुगल कालीन शीश महल-शालीमार बाग परिसर का किया दौरा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 जनवरी 2024): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज शनिवार को उत्तरी दिल्ली में मुगलकालीन शीश महल-शालीमार बाग परिसर का दौरा किया। यह जानकारी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

उपराज्यपाल ने कहा कि “इसे बर्बादी, जीर्णता और उपेक्षा की स्थिति में देखकर दुख होता है। इसे इसके पुराने गौरव को बहाल करने का संकल्प लिया और डीडीए और एएसआई को 6 महीने में इसका कायाकल्प करने और पूरा करने का निर्देश दिया।”

उपराज्यपाल ने आगे कहा कि “दक्षिण दिल्ली में हाल ही में बहाल किए गए सल्तनत काल के महरौली पुरातत्व पार्क के बाद, जो अब प्रतिदिन 1500 आगंतुकों की मेजबानी कर रहा है, शीश महल और शालीमार बाग उत्तरी दिल्ली में पसंद का एक और गंतव्य बन जाएगा।”