टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली (04/05/2024): चांदनी चौक लोक सभा (Chandni Chowk Lok Sabha) सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल (Jaiprakash Aggarwal) ने नामांकन से पहले कोई रोड शो नहीं किया। नामांकन से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी कोई उत्साह देखने को नहीं मिला इसे लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने जयप्रकाश अग्रवाल के नामांकन को लेकर तंज कसा है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा प्रतित हो रहा है की चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसी लिए उन्होने अपना नामांकन भरने के दिन संसदीय क्षेत्र से नामांकन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में जाना तो दूर आज नामांकन पूर्व संसदीय क्षेत्र में आना भी जरूरी नही समझा।
परंपरागत रूप से देश ही नही दुनिया भर में चुनाव प्रत्याशी अपने नामांकन के दिन चुनाव क्षेत्र में एकत्र हो कर अपने समर्थकों की ताकत दिखा कर नामांकन करने जाते हैं पर आज अपना दसवां चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव में निश्चित हार को भांपते हुऐ नामांकन यात्रा निकालना तो दूर नामांकन की सुबह अपने चुनाव क्षेत्र के किसी मंदिर मस्जिद में आना भी जरूरी नही समझा।
भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) प्रवीन खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) की तरह जयप्रकाश अग्रवाल की भी पुरानी खानदानी हवेली पुरानी दिल्ली में है पर आज अग्रवाल ने वहाँ से चुनाव यात्रा शुरू करना भी जरूरी नही समझा क्योंकि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नही हैं और क्षेत्र के दस के दस आम आदमी पार्टी विधायक केवल दिखावे के लिए साथ हैं। ना “आप” विधायक जयप्रकाश अग्रवाल को जन समर्थन देने को तैयार हैं ना ही आर्थिक सहयोग।
इसी के चलते जयप्रकाश अग्रवाल आज दिल्ली के 1952 से 2024 चुनाव इतिहास के पहले ऐसे प्रत्याशी बन गये जिनकी छोटी सी नामांकन यात्रा किसी दूसरे संसदीय क्षेत्र यानि नई दिल्ली से शुरू हुई और वह अपने क्षेत्र से नामांकन यात्रा भी निकाल पाये।
कपूर ने कहा है की विधानसभा चुनाव मात्र 7 माह दूर है ऐसे में कोई भी “आप” विधायक यह नही चाहता की कांग्रेस सांसद उनके ऊपर आये और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोटे के टिकट का सवाल उठे। स्मरणीय है की जयप्रकाश अग्रवाल लम्बे समय से अपने बेटे मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से विधानसभा चुनाव लड़वाने की चाह रखते हैं पर कांग्रेस ने उन्हे कभी उपकृत नही किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।