असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेशों को रोकने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 जनवरी 2024): सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अयोध्या में राम लला प्राण- प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सलाह जारी की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि “मंत्रालय ने आज, 20 जनवरी, 2024 को समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने की सलाह दी गई है जो झूठी या हेरफेर की जा सकती है या देश में सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता रखती है।”