टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 नवंबर 2023): राजस्थान के दौसा में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर ने चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया है। ये घटना सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। इस घटना पर दिल्ली महिला (DCW) आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता कहाँ जाए। साथ ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में लिखा है, “खबरों के अनुसार दौसा में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। सोचिए जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता कहाँ जाए। इस पुलिस कर्मी पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए।”
बता दें कि राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा 4 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस इस मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर ली है।