टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 नवंबर 2023): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मिलने का समय दिया है। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “उनकी (मनीष सिसौदिया) पत्नी को गंभीर बीमारी है। यह उस तरह की बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। जब से उसकी जमानत खारिज हुई है, वह काफी ज्यादा मानसिक तनाव में भी है और काफी बीमार है। उसे उनसे मिलने के लिए छह घंटे का समय मिला है। मेरी शुभकामनाएं है कि वह जल्दी ठीक हो जाए।”
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।