चांदनी चौक में जाम से मिलेगा छुटकारा, दिल्ली मेयर ने निर्माणाधीन पार्किंग का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 अगस्त 2023): दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को चांदनी चौक में एमसीडी द्वारा विकसित की जा रही गांधी मैदान बहुमंजिला पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, पार्षद पुनरजीत साहनी समेत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दी है। उन्होंने बताया कि एक महीने के अंदर पार्किंग सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी और इस पार्किंग में दो हजार से अधिक गाडियां एक साथ खड़ी की जा सकेंगी।

इस संबंध में दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को ट्विटर पर निरीक्षण की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “चांदनी चौक का क्षेत्र जल्द जाम मुक्त होगा। इसके लिए निर्माणाधीन पार्किंग का विधायक प्रहलाद सिंह साहनी जी और पार्षद पुनरजीत साहनी जी के‌ साथ निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि 1 माह के भीतर पार्किंग सुविधा मिलने लग जाएगी। यहां पर दो हजार से अधिक गाडियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी।”