टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/06/2023): ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने दावा किया है कि भारत सरकार उन पर किसान आंदोलन के दौरान सरकार का विरोध करने वाले अकाउंट को बंद करने के लिए ‘दबाव’ बनाया था। जैक डोर्सी के इस दावे के बाद राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर देश के अंदर किसान आंदोलन को रोकने की कोशिश की गई तो ये तो ग़लत बात है।”
बता दें कि ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने सोमवार को यूट्यूब शो ‘ब्रेकिंग पॉइंट्स विद क्रिस्टल एंड सागर’ के साथ साक्षात्कार के दौरान आरोप लगाया था कि “किसानों के विरोध और पत्रकार जो सरकार के आलोचक थे, उनको लेकर भारत सरकार के पास से हमारे पास कई अनुरोध आए और कहा गया कि हमें(ट्विटर) भारत में बंद कर दिया जाएगा, जो हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। कुछ कर्मचारियों के घरों पर छापा मारा गया और कहा गया कि अगर आप पालन नहीं करते हैं तो हम आपके कार्यालय बंद कर देंगे।”