अरविंद केजरीवाल को मिला उद्धव ठाकरे का साथ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/05/2023): केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के समर्थन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को महाराष्ट्र के मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत से मुलाकात की‌। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा आतिशी मार्लोना मौजूद रहीं।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वे संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक (अध्यादेश) संसद में पारित नहीं हुआ तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी।”

तो वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हम सब देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मुझे लगता है कि हमें ‘विपक्षी’ दल नहीं कहा जाना चाहिए, बल्कि उन्हें (केंद्र को) ‘विपक्षी’ कहा जाना चाहिए क्योंकि वे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं।”