केजरीवाल की हताशा और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप: भाजपा अध्यक्ष का तीखा बयान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 नवंबर 2024): जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक हताशा और पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति खुलकर सामने आने लगी है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के किराड़ी में दिए गए हालिया संबोधन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने स्थानीय विधायक ऋतुराज झा और अन्य विधायकों को चेतावनी देते हुए उन्हें भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के इस बयान से उनके विधायकों पर लगने वाले भ्रष्टाचार, उगाही, और दबंगता के आरोपों को “मौन स्वीकृति” मिल गई है। उनका मानना है कि किराड़ी के विधायक ऋतुराज झा को लेकर केजरीवाल का यह इशारा साफ तौर पर उनके कार्यों पर नाराजगी और पार्टी में उपजे असंतोष को उजागर करता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि “अलीबाबा और चालीस चोर” की कहानी के समान ही केजरीवाल ने अपने 60 विधायकों के साथ मिलकर दिल्लीवासियों का शोषण किया है। अब जब उनकी सरकार और विधायकों की एंटी इनकमबेंसी (विरोध की लहर) के कारण हार का खतरा नजर आ रहा है, तो वह अपनी असफलता का ठीकरा विधायकों के सिर फोड़ रहे हैं।

सचदेवा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “केजरीवाल ने सही कहा कि कोई उनका सगा नहीं है, क्योंकि सच में दिल्ली में ऐसा कोई नहीं जिसे उन्होंने ठगा न हो।” उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केजरीवाल के विधायक अपना “बोरिया-बिस्तर” बांध लें और अपनी हार का सामना करें।

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने विधानसभा प्रत्याशियों में बदलाव का इशारा कर विधायकों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को परोक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है। उनका मानना है कि यह केजरीवाल की हताशा और उनकी सरकार की विफलता का संकेत है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।