डीएमआरसी ने आईएनए मेट्रो स्टेशन पर पहला कियोस्क चालू किया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 जुलाई 2023): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आईएनए मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को पहला कियोस्क चालू कर दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर कहा कि डीएमआरसी ने डीएमआरसी नेटवर्क के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर 85 कियोस्क के संचालन के लिए 85 खाली स्थानों के आवंटन के लिए एचपीएचएमपीसी (हिमाचल प्रदेश बागवानी विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड) के साथ लाइसेंस समझौता निष्पादित किया है। उक्त आवंटन के तहत पहला कियोस्क मंगलवार को आईएनए मेट्रो स्टेशन पर चालू कर दिया गया।

डीएमआरसी ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. अमित जैन, निदेशक संचालन एवं सेवाएँ/डीएमआरसी और मीरा मोहंती, आईएएस, हिमाचल भवन की रेजिडेंट कमिश्नर के साथ डीएमआरसी और एचपीएचएमपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।