मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 5 अप्रैल को होगी सुनवाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/03/2023): दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को टाल दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय की है।”

आपको बता दें कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामला में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को आबकारी नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।