टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अप्रैल 2024): लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में एकबार फिर सियासत गरमा गई है। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज रविवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर ही आरोप प्रत्यारोप शुरू है।
अब उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज का बड़ा बयान सामने आया है। उदित राज ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट साझा किया है। जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार कर यह बता दिया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है।
कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कि श्री @BabariaDeepak , राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली प्रभारी के अनुशासनिक कदम से दिल्ली कांग्रेस जल्द ही अपने पुराने दौर में पहुँच जाएगी अर्थात् अच्छे दिन लौटेंगे।प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफ़ा स्वीकार करके यह बता दिया पार्टी से बड़ा कोई नही है।”
आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब पार्टी आलाकमान द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।