टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 22 नवंबर 2024): दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदूषण में कुछ कमी आई है, लेकिन शुक्रवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 367 के गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि उसके और CAQM के आदेशों के बावजूद दिल्ली पुलिस चरण IV के नियमों का सख्ती से पालन करने में असफल रही है। कोर्ट को बताया गया कि 113 प्रवेश बिंदुओं में से लगभग 100 पर ट्रकों की जांच के लिए कोई मौजूद नहीं है। जबकि, 13 बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अदालत ने निर्देश दिया कि इन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एमिकस को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।
इसके साथ ही, बार के 13 युवा सदस्यों ने स्वेच्छा से इन बिंदुओं की निगरानी का जिम्मा उठाया। केंद्र सरकार की ओर से पेश ASG इन 13 नामों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजेंगे। कमिश्नर तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे, जो इन सदस्यों से समन्वय स्थापित करेंगे। इनका काम होगा यह सुनिश्चित करना कि चरण IV के खंड ए और बी का पालन हो रहा है या नहीं। वे प्रवेश बिंदुओं पर तस्वीरें लेकर शनिवार तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।