टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए “रेवड़ी चर्चा” कार्यक्रम के आयोजन पर सवाल खड़े किए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब भी कोई सत्ताधारी दल चुनाव अभियान की शुरुआत करता है, तो राज्य के मुख्यमंत्री की उपस्थिति अनिवार्य होती है। लेकिन “आप” के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की गैरमौजूदगी ने दिल्लीवासियों को हैरान कर दिया है और पार्टी के भीतर राजनीतिक समन्वय पर संदेह पैदा कर दिया है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल ने जिस मंच से ‘रेवड़ी चर्चा’ कार्यक्रम की घोषणा की, वहां आतिशी मार्लेना की अनुपस्थिति आश्चर्यजनक और चिंताजनक है। दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक है या नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर पर किसी राज्य में सत्तारूढ़ दल के चुनाव अभियान के उद्घाटन पर राज्य का मुख्यमंत्री मंच साझा करता है, लेकिन आज आतिशी मार्लेना का न होना यह संकेत देता है कि पार्टी के अंदर मतभेद हो सकते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने इस मुद्दे को जोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बावजूद आतिशी मार्लेना ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित विवादित “शीशमहल” बंगले में रहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट दिखाता है कि आतिशी मार्लेना उस बंगले से जुड़ी बदनामी को अपने साथ जोड़ना नहीं चाहतीं।”
भाजपा प्रवक्ता के इस बयान ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या आतिशी मार्लेना और केजरीवाल के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।