दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में शिक्षा क्रांति, 10 सालों में चार नई यूनिवर्सिटीज की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 नवंबर, 2024): मुख्यमंत्री आतिशी ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (Indira Gandhi Delhi Technical University for Women) के सातवें दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) में भाग लिया और स्नातक (graduates) छात्रों को डिग्रियां प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र (education sector) में एक बड़ी क्रांति (revolution) आई है। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों (universities) में छात्रों की संख्या 2014 के 83,620 से बढ़कर 2024 में 1.55 लाख हो गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस दौरान चार नई विश्वविद्यालयों (new universities) की शुरुआत की, जिनमें नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Netaji Subhas Technical University), दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University), दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (Delhi Teachers University) और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University) शामिल हैं। इसके अलावा, मौजूदा विश्वविद्यालयों (existing universities) के कैंपस का विस्तार (campus expansion) भी किया गया, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं (better facilities) मिल रही हैं।

सीएम आतिशी ने छात्रों को संदेश दिया कि वे नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले (job providers) बनें। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi Government Schools) के छात्रों ने बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम (Business Blasters Program) के तहत एंटरप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) के क्षेत्र में सफलता हासिल की है और अब यह कार्यक्रम विश्वविद्यालयों में (universities) भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज की छात्राएं (female students) टेक्निकल शिक्षा (technical education) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों (fields) में रूढ़िवादिताओं को तोड़ रही हैं। इसके उदाहरण के रूप में उन्होंने हैकेथॉन (hackathon), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), मैकेट्रॉनिक्स (mechatronics) और स्पोर्ट्स (sports) के क्षेत्रों में आईजीडीटीयूडब्ल्यू की छात्राओं (students of IGDTUW) के सफल प्रदर्शन का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा (education) के जरिए ही देश (nation) तरक्की कर सकता है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा में सुधार (reforms in education) के लिए अपने बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया है और इसके नतीजे (results) भी दिख रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र (students) अब जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी प्रतियोगिताओं में सफल हो रहे हैं।

सीएम आतिशी ने छात्रों को प्रेरित (inspired) किया कि वे अपने सपनों (dreams) को पूरा करने के साथ-साथ देश (country) को भी आगे बढ़ाने में मदद करें। इस साल विश्वविद्यालय (university) में 922 छात्रों को डिग्रियां (degrees) दी गई, जिनमें 17 पीएचडी (PhD), 170 पोस्ट ग्रेजुएट (post-graduate) और 735 अंडरग्रेजुएट (undergraduate) डिग्रियां शामिल हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।