ऑटो चालक और उसके साथी ने मोबाइल छीनने की वारदात को दिया अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 नवंबर 2024): वजीराबाद पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर मोबाइल छीनने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी लूटपाट और स्नैचिंग के मामलों में शामिल रहे हैं।

18 नवंबर 2024 की रात करीब 12:30 बजे, वजीराबाद निवासी योगेश कुमार गांधी विहार, आउटर रिंग रोड पर बस से उतरे। जैसे ही उन्होंने अपनी जेब से वीवो मोबाइल निकाला, एक युवक पीछे से आया, मोबाइल छीनकर भाग गया। आरोपी जगतपुर फ्लाईओवर के पास खड़े अपने साथी के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर कश्मीरी गेट की ओर फरार हो गए। मौके पर मौजूद एक अन्य ऑटो चालक ने घटना देखी और आरोपियों का पीछा किया। हालांकि, वह उन्हें पकड़ नहीं सका, लेकिन उसने ऑटो का नंबर याद कर लिया और शिकायतकर्ता को बताया।

शिकायत के आधार पर वजीराबाद थाने में एफआईआर नंबर 764/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई संजीत कुमार, पीएसआई अभिषेक और कॉन्स्टेबल अभिषेक की एक टीम बनाई गई। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनोज वर्मा, एसएचओ वजीराबाद और एसीपी नीरव पटेल ने किया।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से ऑटो रिक्शा की पहचान की। जांच में पता चला कि ऑटो DL 1RP XXXX, रोहित कुमार (32) निवासी कमल विहार, करावल नगर, दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है। 20 नवंबर 2024 को रोहित कुमार के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। अगले दिन 21 नवंबर को आरोपी के साथी सुरज शर्मा (28), निवासी अंकुर एन्क्लेव, फेज-2, लोनी, गाजियाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वे आउटर रिंग रोड और अन्य सुनसान जगहों पर रात के समय ऑटो चालक बनकर घूमते थे और अकेले खड़े लोगों को निशाना बनाते थे। एक आरोपी उतरकर फोन छीनता था, जबकि दूसरा ऑटो में इंतजार करता था।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।