टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (22 नवम्बर, 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के ‘फ्री की रेवड़ी’ अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देशभर में भाजपा शासित राज्यों में जनता तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली में एक भ्रष्टाचारी सरकार ने इन योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जैसे कि आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, और विश्वकर्मा योजना। उन्होंने केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह जनकल्याणकारी योजनाओं को ‘खैरात’ के रूप में बांटने का दिखावा कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि ये योजनाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली में बिजली, पानी और शिक्षा के हालात पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली देने का दावा करती है, लेकिन बिजली के दाम बढ़ाने का काम भी उसी सरकार ने किया है। साथ ही, दिल्लीवालों को यह भी नहीं बताया जा रहा कि बढ़े हुए दाम क्यों आ रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में पीने के पानी की गंभीर स्थिति का भी जिक्र किया और कहा कि पिछले साल 21,000 लोगों की मौत गंदे पानी पीने से हुई है। दिल्ली जल बोर्ड में 73,000 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप भी उन्होंने केजरीवाल सरकार पर लगाया।
सचदेवा ने दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति की भी आलोचना की और कहा कि केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में कमरे बनाने में घोटाला किया, जिसके कारण 1.5 लाख बच्चों को 9वीं और 11वीं में फेल कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी है और वहां नकली दवाइयां बांटी जा रही हैं।
आखिरकार, उन्होंने दिल्ली में डीटीसी की बसों की स्थिति पर भी सवाल उठाए और कहा कि पिछले 10 सालों में एक भी नई बस नहीं खरीदी गई है। उन्होंने भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने और समाज कल्याण योजनाओं का दायरा बढ़ाने का वादा किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।