बुराड़ी मैदान में जलजमाव के कारण टला छात्रों का कार्यक्रम, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/08/2022): देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चे बुराड़ी मैदान में आज यानी गुरुवार को दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे। लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण इस कार्यक्रम को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिए है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर दिल्ली के बच्चे आज सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे। लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण यह कार्यक्रम फ़िलहाल स्थगित किया जा रहा है। कल हमारे बच्चों ने इसका शानदार रिहर्सल भी किया था।”

बता दें कि कल यानी बुधवार को इस कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। वहीं आज इस कार्यक्रम में 52000 छात्र हिस्सा लेने वाले थे। और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होने वाले थे।