उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, कन्हैया के नॉमिनेशन में क्या रहा खास

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

उत्तर पूर्वी दिल्ली (06 मई 2024): उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय एवं अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कन्हैया कुमार नामांकन करने के बाद सीधा मौजपुर स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। जहां समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दैरान कन्हैया कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया। समर्थकों ने कन्हैया कुमार को अपने कंधों पर बिठाकर घुमाया और इस दौरान ” कन्हैया कुमार जिंदाबाद” और “अबकी बार कन्हैया कुमार” जैसे नारे लगते रहे। कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिला।

आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है और वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे ।

दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।