“सर्व धर्म समभाव” का संदेश देते हुए नामांकन के लिए रवाना हुए कन्हैया कुमार, क्या है खास

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

उत्तर पूर्वी दिल्ली (06 मई 2024): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार सोमवार को नामांकन करने के लिए अपने आवास से रवाना हुए। इस दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने कन्हैया को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने कन्हैया को संविधान की प्रति भेंट की और उन्हें विजय हासिल करने का आशीर्वाद दिया। कन्हैया ने तस्वीर साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा कि इस भारत और इस संविधान को बचाने के लिए अपनी जान लगा दूंगा।

कन्हैया ने लिखा कि “अरदास है कहीं कीर्तन
कहीं रामधुन कहीं आवाहन
विधि भेद का है यह सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा
तू ही राम है तू रहीम है
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह
हर नाम में तू समा रहा

आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएँ कीं और आशीर्वाद दिया। यही हमारा भारत है। यही हमारा संविधान। ‘सर्व धर्म सम भाव’। इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा।”

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे ।

दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।