‘दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर लगेगा प्रतिबंध’: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14/05/2022): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया है कि दिल्ली सचिवालय में 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस योजना के सफल होने के धीरे-धीरे इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “दिल्ली सचिवालय में 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर लगेगा प्रतिबंध; राष्ट्रीय राजधानी में धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।”

बता दें कि कल यानी शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने “ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी” को लेकर समीक्षा बैठक किया था। जिसमें उन्होंने दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए 9 सदस्यीय “ग्रीन कवर डेवलपमेंट कमेटी” का गठन करने का ऐलान किया था। जो विभाग अपनी ट्री ट्रांसप्लांटेशन से संबंधित रिपोर्ट वन विभाग को नहीं सौंपेगा उन विभागों से संबंधित फाइलों की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा की गई ट्री ट्रांसप्लांटेशन का ऑडिट ‘एफ.आर.आई-देहरादून’ द्वारा करवाया जाएगा।