Chandni Chowk लोकसभा सीट से Congress Candidate JP Aggarwal की टेन न्यूज से खास बातचीत | क्या है चुनावी एजेंडा और चुनाव जीतने का मास्टर प्लान

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मई 2024): दिल्ली (Delhi) में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सभी सातों सीटों पर हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस गठबंधन (Congress Alliance) वापसी की बात कर रही है। नामांकन की प्रकिया जारी है और साथ आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है। इसी कड़ी में चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) एवं वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ( JP Aggarwal) से टेन न्यूज की टीम ने खास बातचीत की और यह जानने का प्रयास किया कि उनका चुनावी एजेंडा क्या और साथ ही चांदनी चौक से फतह हासिल करने के लिए उनका क्या है मास्टरप्लान।

कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल एवं टेन न्यूज की खास बातचीत

Q. 2014 और 2019 में यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की और अब 2024 लोकसभा चुनाव में आप -कांग्रेस के साझा उम्मीदवार के रूप में आप मैदान में हैं, क्या लगता है आपको स्थिति बदलेगी?

जवाब देते हुए जेपी अग्रवाल ने कहा कि, हां, निश्चित बदलेगी। इसका कारण यह है कि यहां से जो उनके सांसद हैं वो दिल्ली वालों की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से सौ फीसदी फेल हैं।

Q. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में है , विपक्ष का आरोप है कि “दल मिले हैं दिल नहीं”, इसपर आप क्या चाहेंगे? और क्या आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद आपके लिए वोट मांगेंगे?

उन्होंने कहा कि, पूरा विश्वास है और उनका बहुत अच्छा कॉपरेशन मिल रहा है। सभी लोग चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हारे और हम सभी लोग मिलकर काम करें सातों सीटों पर कोई दिक्कत नहीं है।

Q. पिछले दस सालों से चांदनी चौक लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांसद हैं और ऐसा माना जाता है कि यह बीजेपी की प्रभुत्व वाली सीट है, आप इसे कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?

जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि, यदि आप ध्यान से देखेंगे तो पिछले दस सालों में यहां के सांसद ने एक भी सवाल नहीं पूछा, क्या यह माना जाए कि यहां कोई भी समस्या नहीं है? या फिर जो लोग यहां से चुनकर गए हैं उनका विजन ही खराब हो गया। या फिर वो अपने सरकार से डरते हैं इसीलिए कोई मुद्दा नहीं उठाते। एक भी ऐसा विषय नहीं है जिसपर उन्होंने काम शुरू किया हो जो अधूरा हो या पूरा हो गया हो। इसका मतलब है कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या को उठाने के बजाय चुप रहना स्वीकार किया। आप जब काम नहीं करेंगे तो लोग आपसे पूछते हैं कि आपने क्या किया। वहीं आप यदि मेरे कार्यकाल के डिटेल्स को देखें तो मैंने पांच साल में 898 सवाल पूछे हैं।

मेरी कई बार उस समय के मंत्रियों से बहुत तीखी बहस होती थी । हिम्मत थी , लोग हमपर विश्वास करते थे तो हम सरकार से सवाल पूछते थे।

Q. भाजपा से प्रवीण खंडेलवाल प्रत्याशी हैं , वह व्यापारियों की बात उठाते रहते हैं। आप उन्हें कैसे देखते हैं और आप जब मतदाताओं के बीच जाएंगे तो किन मुद्दों को लेकर जाएंगे?

उन्होंने कहा कि, पहली बात ये है कि उस व्यक्ति से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। वो भाजपा के प्रत्याशी हैं और यहां भाजपा पूरी तरह से फेल हैं। व्यापारी तंग है इस सरकार से, GST से परेशान है। इसके अलावा एक बड़ी आबादी है जो परेशान है। और मैं केवल एक विषय नहीं बल्कि कोई भी छोटा – बड़ा मुद्दा होगा तो मैं उसे सदन में उठाऊंगा।

Q. अरविंद केजरीवाल अभी जेल में हैं, यह लोकसभा चुनाव को कितना प्रभावित करेंगे?

कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने कहा कि, लोकतंत्र में कोई भी सरकार हो रोटी, कपड़ा और मकान के लिए काम करती है। लेकिन इन्होंने चुनी हुई सरकारों को तोड़ा उनके विधायकों की खरीद फरोख्त की ,जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं हुआ। उसके बाद और नहीं कर पाए तो उन्होंने मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद करना शुरू कर दिया, लेकिन लोकतंत्र में इतनी तानाशाही ठीक नहीं है।

Q. यदि आप यहां से जीतकर सदन में पहुंचते हैं तो आपके लिए मुख्य मुद्दे क्या होंगे?

सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं यदि जीतूंगा तो केवल दो या तीन क्यों मेरे लिए सभी मुद्दे मुख्य होंगे। मेरे डिबेट को देखेंगे तो मैंने किस तरह से समस्याओं को सदन में उठाया है। मैं जीतने के बाद सभी समस्याओं पर पूरा ध्यान दूंगा और सभी बड़ी – छोटी समस्याओं को निदान करने के लिए काम करेंगे।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होना है और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।