टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 मई 2024): पूर्व आईपीएस (IPS) अधिकारी एवं तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे करुणा सागर ने आज दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय (National Congress Office) में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। बिहार कांग्रेस आईसीसी के प्रभारी मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) ने करुणा सागर (Karuna Sagar) को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पूर्व डीजीपी रहे करुणा सागर वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए थे।
मोहन प्रकाश ने इस दौरान कहा कि आज देश के प्रतिष्ठित IPS अधिकारियों में से एक रहे डॉ. करुणा सागर जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। डॉ. करुणा सागर जी को राष्ट्रपति जी द्वारा पुलिस मेडल भी मिल चुका है। ये मूलतः बिहार से हैं और तमिलनाडु के (DGP) भी रहे हैं। देश में ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) की शुरुआत करने वाले डॉ. करुणा सागर जी ही थे। सामाजिक सरोकार से जुड़े करुणा सागर जी और उनकी पत्नी अंजू जी का हम कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं।
इस दौरान करुणा सागर ने कहा कि मेरे पिता गांधीवादी थे और सरकारी नौकरी में थे। उनके विचारों की छाप मेरे ऊपर हमेशा से रही है। मैंने पुलिस की नौकरी भी उस पेरियार की धरती पर की, जहां सामाजिक न्याय पूरे सरकारी तंत्र में गुथा हुआ है। आज कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने पर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है और मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।