सरकार भेजेगी आपके घर मुक्त में योग शिक्षक! जानें क्या है प्रक्रिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/04/2022): दिल्ली सरकार ने अनोखी पहल शुरू किया है योग को जन आंदोलन बनाने के लिए उन्होंने हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उस हेल्पलाइन नंबर पर मिस कॉल देने पर दिल्ली सरकार ‘फ्री योग टीचर’ आपके घर पर भेजेगी। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दिया है। वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और योग के बारे में बता रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में कहा, “भारत ने पूरी दुनिया को योग सिखाया और मैं खुद भी योग करता हूं और इससे बहुत फायदा होता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर दिल्लीवासी इसका लाभ उठाएं और योग करें। उन्होंने कहा कि यदि आप भी योग करना चाहते हैं और सीखना चाहते हैं तो हम आपके घर निशुल्क योग टीचर भेज देंगे।”

यदि आपके कॉलोनी में भी 25 लोग है और योग सीखना चाहते है और उनके पास एक ऐसी जगह है जहां पर योग की क्लास किया जा सकता है तो दिल्ली सरकार आपके घर में निशुल्क योग टीचर भेजेगी। इसके लिए आपको दिए गए नंबर 9013 58 58 58 पर मिस कॉल देना है।