टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 नवंबर 2024): आगामी फरवरी 2025 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने पर 100% बुजुर्गों को वृद्ध अवस्था पेंशन ‘ऑन डिमांड’ मिलने की बात कही गई है। भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई पेंशन घोषणा को राजनीतिक छलावा और झूठा दावा बताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सचदेवा ने कहा कि पेंशन की घोषणा एक प्रशासनिक निर्णय है और इसे मुख्यमंत्री अथवा समाज कल्याण मंत्री को करना चाहिए था। लेकिन, केजरीवाल द्वारा इस घोषणा का किया जाना स्पष्ट रूप से राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यह झूठा दावा किया कि 60 से 69 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों को 2000 रुपये और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन दी जाएगी, जो कि देश में सर्वाधिक है।
सचदेवा ने कहा, “यह दावा पूरी तरह से गलत है, क्योंकि वास्तविकता यह है कि हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा बुजुर्गों को 2750 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है, जो सबसे अधिक है।”
दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन की वास्तविक स्थिति पर भी सचदेवा ने सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग दस लाख बुजुर्ग ऐसे हैं, जिन्हें पेंशन की आवश्यकता है, लेकिन 80 हजार नई पेंशन की घोषणा के बावजूद भी आधे से ज्यादा बुजुर्गों तक यह लाभ नहीं पहुँच सका है। उन्होंने इसे “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसा बताया, जो इस बात को दर्शाता है कि पेंशन का यह कदम पर्याप्त नहीं है।
सचदेवा ने यह भी कहा कि फरवरी 2025 में भाजपा की सरकार बनने पर सभी बुजुर्गों को पेंशन “ऑन डिमांड” मिलेगी, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। भाजपा की इस घोषणा से दिल्ली के बुजुर्गों को नई उम्मीदें मिली हैं, जबकि केजरीवाल की सरकार द्वारा की गई पेंशन घोषणा को एक चुनावी हथकंडा करार दिया गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।