DUSU Election Result 2024: NSUI और ABVP ने 2-2 सीटें जीतीं, अध्यक्ष बने रौनक खतरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 नवंबर, 2024): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव (Delhi University Student Union Election) के नतीजे घोषित हो गए हैं। एनएसयूआई (NSUI) ने अध्यक्ष (President) और संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पद पर जीत हासिल की, जबकि एबीवीपी (ABVP) ने उपाध्यक्ष (Vice President) और सचिव (Secretary) पद अपने नाम किए।

अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खतरी (Raunak Khatri) और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी (Lokesh Chaudhary) चुने गए। वहीं, ABVP के भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) उपाध्यक्ष और मित्रविंदा करनवाल (Mitravinda Karnwal) सचिव बने।

इस बार का चुनाव (Student Election 2024) कड़ा मुकाबला साबित हुआ, जिसमें छात्रों ने दोनों संगठनों को बराबर समर्थन दिया। चुनाव के नतीजे विश्वविद्यालय की आगामी छात्र-नीतियों (Student Policies) और प्रबंधन (Administration) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आधिकारिक आंकड़े (Official Results) आने बाकी

फिलहाल अंतिम और आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है। शुरुआती नतीजों (Initial Results) ने NSUI और ABVP के बीच बराबर शक्ति संतुलन (Power Balance) की तस्वीर पेश की है।

यह परिणाम (Election Results) DU की राजनीति (University Politics) में बढ़ती प्रतिस्पर्धा (Competition) और छात्रों की सक्रिय भागीदारी (Active Participation) को दिखाता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।